IND V/S SA: जीत के साथ मनोबल वापस पाना चाहेगा भारत

लगातार हार के कारण आलोचनाएं झेल रही महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को जब इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ आत्मविश्वास वापस हासिल करना रहेगा।
पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम कानपुर एकदिवसीय हारकर 0-1 से पीछे चल रही है।
दक्षिण अफ्रीका से मिले 304 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा की 150 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम पांच रनों से पीछे रह गई।
भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभी जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। एकदिवसीय श्रृंखला से पहले हुए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीतने में सफल रहा था और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
कानपुर एकदिवसीय गंवाने के बाद कप्तान धौनी की चारों ओर से आलोचनाएं हो रही हैं। वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स का तमगा हासिल कर चुके धौनी के क्रीज पर रहते भारतीय टीम आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी, इसे धौनी के प्रशंसक समझ नहीं पा रहे।
Ajinkya Rahane
ऐसे में इंदौर एकदिवसीय भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान धौनी के लिए भी बेहद अहम हो चुका है।
amit mishra
दूसरे एकदिवसीय में भी टीम को सलामी बल्लेबाजों रोहित और शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदें रहेंगी। वहीं विराट कोहली, सुरेश रैना और धौनी पर अब बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।
Quinton de Kock
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम का मनोबल लगातार जीत के साथ काफी ऊंचा उठ चुका है। कानपुर एकदिवसीय में 11 रन बचाने आखिरी ओवर लेकर उतरे और सफल भी रहे युवा गेंदबाज कैगिसो रबाडा के इंदौर एकदिवसीय में भी खेलने की उम्मीद है।
Quinton de Kock
भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स से विशेष तौर पर सावधान रहना होगा।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment