बिहार चुनाव: BJP को उठाना पड़ा सकता है NDA में असंतोष का खामियाजा, नीतीश से मिला भाजपा का MLA

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में और इसके घटक दलों में सीट बंटवारे तथा टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष उभरकर सामने आ गया है। टिकट कटने से नाराज भाजपा  के पिरपैंती (भागलपुर) से विधायक अमन पासवाल ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार देर शाम 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में पांच मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक अमन पासवान मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई है।
bihar election
इन विधायकों के कटे टिकट
भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में पांच विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इनमें अमन पासवान (पीरपैंती), सोनेलाल हेंब्रम (कटोरिया), सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा (गुरुआ), कन्हैया रजवार (रजौली) और ललन कुंवर (तेघड़ा) शामिल हैं।
shahnawaz hussain
शाहनवाज के इशारे पर कटा मेरा टिकट
नीतीश से मुलाकात करने के बाद विधायक पासवान ने कहा, 'मेरा टिकट भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के कहने पर काटा गया है। उनकी नीयत बहुत गंदी हो चुकी है।' नीतीश से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने महागठबंधन से चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। अमन पीरपैंती विधानसभा से विधायक हैं, लेकिन यहां से अब भाजपा नेता ललन पासवान को टिकट दिया गया है।
bihar bjp leaders
एनडीए जारी में घमासान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद रामा सिंह ने मंगलवार देर रात जहां सीट बंटवारे के मुद्दे पर दरकिनार किए जाने पर नाराजगी जताते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद देवेन्द्र यादव ने पार्टी छोड़ दी।
सासंद अपनी पत्नी के लिए मांग रहे टिकट
सीट बंटवारे से नाराज लोजपा के सांसद रामा सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि सिंह जल्द ही लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे। सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सिंह ने दो दिन पूर्व कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। सांसद ने कहा कि सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दे पर उनसे कोई राय नहीं ली गई। लोजपा के एक नेता के अनुसार, सांसद सिंह अपनी पत्नी को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं, इस कारण पार्टी पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने यह रणनीति अपनाई है।
ramvilas paswan slams RJD lalu and JD(U) leader ni
मांझी को सीटें नहीं 'खैरात' मिली
इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हम के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र यादव ने सीट बंटवारे के फैसले पर नाराजगी जताते हुए मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र यादव ने पटना में हम से त्यागपत्र देने की घोषाणा करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को सीटें नहीं 'खैरात' मिली हैं। उन्होंने कहा कि मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं, बल्कि 'समर्पण' किया है।
modi bhagalpur rally
एनडीए में सीटों को लेकर बंटवारा
गौरतलब है कि भाजपा नेतृत्व वाले राजग में लोजपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हम शामिल हैं। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे की घोषणा शनिवार को की गई, जिसके अनुसार राज्य विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 160 पर भाजपा, 40 पर लोजपा, 23 पर रालोसपा और 20 पर हम चुनाव लड़ेगा।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment