बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को अब नए कलाकारो के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है।
सलमान ने कहा, 'हमारे पेशे में चुनौतियां समय के साथ बदलती हैं। पहले हमारा सफर वरिष्ठ कलाकारों से बेहतर था। आज हमारा सफर हमारे जूनियरों से बेहतर होना चाहिए, लेकिन अब हमारी उम्र में एकदम फिट रहना हमारे जूनियरों की तरह दस गुना कठिन है।'
सलमान ने अपने बैनर तले बनी फिल्म हीरो से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी को लांच किया है ।
उन्होंने कहा कि वह मुझे सलमान सर कहते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं एक गुरु हूं। मैं तो बड़ा भाई हूं। सलमान ने कहा कि हमेशा ही शीर्ष पर बने रहने का खेल चला आ रहा है। पहले यह सप्ताहों में होता था और अब यह दिनों और अंकों में हो गया है।
चुनौती यह रहती है कि क्या आपकी आगामी फिल्म आपकी पिछली फिल्म से बेहतर होगी या फिर किसकी फिल्म बेहतर होगी। इस तरह की चुनौतियां मिलने पर ही आप कड़ा परिश्रम करते हैं।
0 comments:
Post a Comment