जन्माष्टमी पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से शुभकामना संदेश नहीं देने पर अचभिंत एक फैन को टिप्पणी करना उस वक्त भारी पड़ा जब अमिताभ ने फैन को संस्कारों की जानकारी रखने की नसीहत दे डाली।
दअरसल एक फैन जन्माष्टमी पर अमिताभ की ओर से शुभकामना संदेश नहीं पर सवाल उठाऐ थे। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक सुरेश मिस्त्री ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि आपने (अमिताभ) जन्माष्टमी पर शुभकामना नहीं दी, क्या आपकी नजरों में हिंदू फैंस की बिल्कुल इज्जत नहीं है। मुसलमानों की ईद पर पर शुभकामनाओं से पूरा पेज भर देते हैं, ऐसा भेदभाव किसलिए?
प्रशंसक की यह टिप्पणी अमिताभ को नागवार गुजरी और उन्होंने प्रशंसक को जवाब देते हुए लिखा कि जब परिवार में किसी का देहांत हो जाए तो क्या आप त्योहार मनाते हैं? हमारे छोटे भाई के समान संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कल देहांत हो गया।
इसलिए जन्माष्टमी की बधाई नहीं दी। आप जैसे लोगों केे मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती। उन्होंने लिखा कि अगर आपके पूर्वजों ने आपकों भारतीय संस्कारों से मुक्त रखा है तो ये आपकी बदनसीबी है।
किसी दूसरे के संस्कारों पर आप के विचारों की आवश्यकता नहीं हमें। ईश्वर को आपको सदबुद्धि दे, यही मेरी प्रार्थना है।
0 comments:
Post a Comment