दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में समाचार लिखे जाने तक 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर उतरे। दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे पाते इससे पहले दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रबादा ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया।
रोहित के आउट होने के बाद पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे मैदान पर आए। रहाणे और शिखर धवन ने पहले तो संभलकर दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों का सामना किया और धीरे-धीरे लय में लौटे।
हालाकि दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होती, इससे पहले ही शिखर धवन को 12.3वें ओवर में मोर्न मोर्कल ने शॉर्ट कवर में खड़े जेपी डुमनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। धवन (23) और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।
धवन के बाद बैटिंग के लिए अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। लेकिन यहां भी कोहली का खराब प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई थी कि एक बार फिर कोहली रन आउट होकर पवेलियन चलते बने।
कोहली ने 12 रन बनाए। इससे पहले कोहली ने पहले टी-20 में 43 रन, दूसरे टी-20 में 1 रन रन बनाए थे जबकि पहले वनडे में 11 रन जबकि दूसरे वनडे में महज 12 रन बनाए। कोहली के बाद बैटिंग के लिए कप्तान एमएस धोनी साथी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का साथ देने के लिए क्रीज पर आए। दोनों जमे हुए थे।
टीम इंडिया की अगुआई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एबी डिविलियर्स संभाल रहे हैं।
दोनों टीम इस प्रकार है-
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमनी, डेविड मिलर, फरहान बेहरादीन, डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल, कासिगो रबादा, इमरान ताहिर।
टीम इंडियाः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव।
0 comments:
Post a Comment