दाल, प्याज के बाद डीजल हुआ महंगा

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बुधवार जारी बयान में कहा है कि दाम बढऩे से दिल्ली में डीजल 44 रुपए 95 पैसे प्रतिलीटर मिलेगा।
हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले एक सितंबर को पेट्रोल की कीमत में दो रुपए प्रतिलीटर और डीजल में 50 पैसे प्रतिलीटर की कटौती की गई थी।
petrol_price
चार महीने में पहली बार डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले आईओसीएल ने 16 मई को इसकी कीमत में दो रुपए 71 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद से डीजल के दाम लगातार घटे हैं।
petrol_price
उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डालर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती है।
 boosted by roadways rent
देश के चार महानगरों में डीजल के भाव रुपए प्रतिलीटर में इस प्रकार से हैं-
डीजल-
महानगर-----पुरानी दरें---- नई दरें
दिल्ली............44.45.........44.95
कोलकाता.......48.23.........48.71
मुंबई..............49.51..........52.08
चेन्नई............45.56..........46.08
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment