अंतिम आठ में वीनस, इवानोविक-वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार

वुहान। विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलिसम्स ने सातवीं वरीय स्पेन की कार्ला सुवारेज को सीधे सेटों में 6-3,6-4 से मात देकर वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।  
ana ivanovic
इससे पहले वीनस ने मंगलवार को जूलिया जार्जस को हराकर करियर की 700 वीं जीत हासिल करने का कारनामा किया था। वहीं सर्बियाई खिलाड़ी एना इवानोविक और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार हो गयीं।
नौंवें नंबर की इवानोविक को स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा ने 4-6,6-1,6-0 से हराया जबकि 11 वें नंबर की वोज्नियाकी को विश्व की 29 वें नंबर की खिलाड़ी स्लोवाकिया की एना कैरोलीना स्मिडलोवा के हाथों 6-1,4-6,6-7 से हार का सामना करना पड़ा। 
caroline wozniacki
तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले में स्मिडलोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद गजब की वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर एक यादगार जीत अपने नाम की। 
एक अन्य मैच में इटली की स्टार खिलाड़ी राबर्टा विंसी ने चौथे नंबर की चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6,6-2 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
Caroline Wozniacki
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment