जयपुर। राजस्थान क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मुकाबले में अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली की मजबूत टीम के खिलाफ आज सवाईमान सिंह स्टेडियम में करेगी।
दिल्ली की टीम की कमान जहां दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर संभाल रहे हैं, वहीं रणजी टीम की कमान हरफनमौला क्रिकेटर अशोक मेनारिया के हाथों में है।
राजस्थान टीम को इस मुकाबले में तेज गेंदबाज पंकज सिंह की कमी खलेगी, जो अनफिट है। उनकी जगह युवा मीडियम पेसर नाथू सिंह को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। मेनारिया ने संकेत दिए है कि अनिकेत चौधरी और दीपक चाहर के साथ तीसरे गेंदबाज के तौर पर नाथू को उतारा जा सकता है।
इन पर रहेगी नजर
राजस्थान की टीम में अशोक मेनारिया कप्तान, विनित सक्सेना उपकप्तान, दिशांत याज्ञनिक विकेट किपर, प्रणय शर्मा जैसे खिलाडी मौजूद है। वहीं दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर कप्तान, उन्मुक्त चंद उपकप्तान, मोहित अहलावत विकेट किपर, मनन शर्मा सहित कई खिलाड़ी टीम की ओर से खेलेंगे।
राजस्थान टीम के कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा कि राजस्थान टीम मेंटली और फिजीकली तैयार है। दिल्ली टीम में कप्तान गौतम गंभीर के खेलने से राजस्थान की टीम पर कुछ भी असर नहीं पडेगा, लेकिन पंकज सिंह के टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण टीम पर असर जरुर पड़ेगा। राजस्थान की टीम को होम ग्राउंड होने का बहुत फायदा मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment