नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन हीना सिद्धू ने डॉ. कर्णी शूटिंग रेंज में 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप के अंतिम दिन बुधवार को स्वर्णिम चमक बिखेर कर भारतीय खेल प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
भारत छह स्वर्ण सहित कुल 17 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत ने छह स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य सहित कुल 17 पदक जीतकर तालिका में चोटी का स्थान हासिल किया।
ईरान के भी भारत के बराबर स्वर्ण और रजत पदक थे लेकिन मात्र एक कांस्य पदक से पिछडऩे के कारण उसे दूसरा स्थान मिला। पूर्व विश्व चैंपियन हीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारत की श्वेता सिंह को रजत और कोरिया की सियोन ओंग किम को कांस्य पदक मिला। भारत ने इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया।
अभिनव बिंद्रा ने पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्णिम कामयाबी हासिल की तो आखिरी दिन हीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
आखिरी दिन मिले दो स्वर्ण पदकों में भारत को पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। 20 शॉट के फाइनल में 17वें शॉट तक श्वेता के पास 0.1 अंक की मामूली बढ़त थी लेकिन इसके बाद श्वेता के नौ के मुकाबले में हीना ने 10.7 का स्कोर किया।
हीना ने 197.8 के स्कोर के साथ खिताब जीत लिया। वह 40 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में भी 387 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं थीं। श्वेता ने 197.0 और किम ने 175.8 का स्कोर किया। यशस्विनी सिंह देशवाल 155.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
हीना ,श्वेता और यशस्विनी की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल का टीम स्वर्ण भी जीता। महिलाओं की जूनियर स्पर्धा में निवेता श्री परमानंथम, गौरी श्योरण और श्रेया गंवाडे ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य जीते। युवा वर्ग में हर्षदा नितावे को कांस्य पदक मिला और उन्होंने मलाइका गोयल तथ नयनी भारद्वाज के साथ टीम स्वर्ण जीता।
0 comments:
Post a Comment