वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफेन कोंस्टैनटाइन ने अपनी आईएसएल टीमों के साथ अभ्यास में व्यस्त 22 खिलाड़ियों को बुधवार को विश्व कप-2018 क्वालीफायर के अगले दो मैचों के लिए बुलाया।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से बुधवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, सभी खिलाड़ी चार अक्टूबर तक मुंबई में एकत्रित होंगे। भारतीय टीम आठ और 13 अक्टूबर को क्रमश: तुर्कमेनिस्तान और ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलेगा।
हालांकि आईएसएल आयोजकों ने शुरुआत में खिलाड़ियों को क्वालीफाईंग मैचों के लिए भेजने से इनकार कर दिया, जिससे नया विवाद उठ खड़ा हुआ। इससे यह भी शंका उठ खड़ी हुई है कि क्वालीफाइंग के लिए घोषित टीम क्वालीफाइंग मैचों के लिए तैयारी भी नहीं कर पाएगी।
Gurpreet Singh Sandhu
इसी वजह से 29 सितंबर को निर्धारित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका। एआईएफएफ ने हालांकि बाद में बताया कि आईएसएल आयोजकों के साथ खिलाड़ियों को भेजने के लिए समझौता हो गया है।
आईएसएल का दूसरा संस्करण तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है और दूसरे संस्करण का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता और चेन्नइयन एफसी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। 
Dhanachandra Singh
क्वालीफाइंग के लिए भारतीय टीम : सुब्रता पॉल, करनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधु, अर्णब मंडल, संदेश झिंगन, आइबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालछुनमाविया, नारायण दास, राइनो एंटो, प्रीतम कोटल, यूगेनसोन लिंगदोह, केविन लोबो, सहनाज सिंह, जैकिचंद सिंह, प्रनॉय हालदर, फ्रांसिस फर्नाडीज, राउलिन बोर्गेस, बिकास जैयरू, जेजे लालपेखुला, रॉबिन सिंह, सुनील छेत्री।
sunil chhetri
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment