राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि डालमिया भारतीय क्रिकेट के दूरदर्शी और प्रसिद्ध नेतृत्वकर्ता थे।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि मैं जगमोहन डालमिया के निधन की खबर से काफी दुखी हूं। डालमिया को उनके अथक मेहनत और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
मुखर्जी ने कहा कि डालमिया ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर भारत को विश्व कप जिताने में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाया।
भारतीय क्रिकेट के लिए वे हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे। डालमिया क्रिकेट के साथ साथ एक उद्योगपति भी थे और विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक उद्यमों की स्थापना के साथ-साथ हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनाने में भी उनका योगदान है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उनके निधन के साथ ही राष्ट्र ने एक ऐसे व्यक्ति को खोया है, जिसने भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय उद्योग को भी ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।
डालमिया के निधन से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। क्रिकेट जगत ने इसे खेल का सबसे बड़ा नुकसान बताया।
डालमिया का इलाज कर रहे चिकित्सक अनिल मिश्रा ने कहा कि आंतरिक रक्तस्राव के कारण डालमिया का रविवार रात करीब 8.45 बजे निधन हो गया।
0 comments:
Post a Comment