महान स्पिनर शेन वॉर्न ने पिछले 25 वर्षों की महानतम पाकिस्तानी टीम चुनी है। जिसमें आश्चर्यजनक रूप से से कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।
वॉर्न ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद के लिए उन्हें सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।
लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद की दावेदारी को नजरअंदाज कर उन्होंने उनकी जगह शाहिद अफरीदी को इसके लिए उपयुक्त पाया।
एस. अनवर और ए. सोहेल को उन्होंने ओपनर बल्लेबाज की भूमिका में रखा है तो यूनिस खान और इंजमाम
को तीसरे और चौथे क्रम पर रखा है।
टीम के धाकड़ अॉलराउंडर शाहिद अफरीदी को छठे क्रम का उपयुक्त दावेदार माना हैं और 7वें नंबर पर विकेटकीपर मोइन खान ने कब्जा जमाया।
जबकि गेंदबाजी आक्रमण में वसीम अकरम, सकलैन, शोएब अख्तर और वकार यूनिस को शामिल किया गया। पिछले 25 वर्षों में टीम में दबदबा बनाए रखने वाले कुछ खिलाड़ियों को शामिल न करना चर्चा का विषय बन सकती है।
वार्न ने लिखा है कि पिछले 25 साल से मैंने जिन सर्वश्रेष्ठ पाकिस्तान क्रिकेटरों के साथ खेला है, मैने अपनी सर्वश्रेष्ठ पाकिस्तान टीम उन्हीं लोगों में से चुनी है।
बॉथम, रिचर्ड हैडली, विव रिचर्ड्स या इमरान खान तो किसी भी टीम का हिस्सा रहेंगे और मुझे लगता है और मेरी सभी टीमों में उनका चयन निश्चित होगा।
टीम इस प्रकार है
एस. अनवर
ए. सोहेल
यूनिस खान
इंजमाम
यूसुफ योहाना
शाहिद अफरीदी
मोइन खान
वसीम अकरम (कप्तान)
सकलैन मुश्ताक
शोएब अख्तर
वकार यूनिस
दुर्भाग्य से मेरे दोस्त लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को टीम में नहीं चुना गया। उनके स्थान पर लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी के साथ जाना मुझे अच्छा लगा क्योंकि वह एक अच्छा अॉलराउंड़र है। अगर मुश्ताक को टीम में लेता तो सकलैन को बाहर करना पड़ता। अगर इन दोनों स्पिनरों को ले लेते तो वकार या शोएब में से एक को बाहर करना पड़ता।
इनके अलावा रज्जाक और अज़हर महमूद को भी टीम से बाहर रखना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती का काम रहा।
मैंने पिछले 25 साल से अधिक जिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ खेल खेला है, उनमें से ये लोग मेरी नजर में सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन है, आशा करता हूं कि आप लोग मेरे द्वार चुनी गई टीम का आनंद ले।
0 comments:
Post a Comment