भारत-द.अफ्रीका सीरीजः चौंकाते है ये फैसले, भविष्य पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रहे तीन टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के 3 मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 
संदीप पाटील की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने रविवार को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 और वनडे सीरीज के लिए कप्तान बरकरार रखते हुए उन सभी अटकलों विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि चयनकर्ता कोहली को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। 
MS Dhoni
कप्तानी के अलावा भारतीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने कई फैसलों पर विचार किया, जो क्रिकेट फैंस को चौंकाते हैं। आइए इन पर डालते हैं नजरः 
तीनों प्रारूपों के लिए अगल-अलग कोचः 
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए एक ही कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अलग-अलग क्रिकेट प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों की नियुक्ति पर विचार किया है। इस बाबत बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और ट्वंटी-20 टीम की घोषणा के दौरान कहा, हम क्रिकेट के अलग अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोच की नियुक्ति किए जाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि यह सब टीम की जरूरत और परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि वास्तव में इसकी जरूरत है या नहीं।
ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा पर विचार नहीं: 
आगामी सीरीज के मद्देजनर भारतीय चयनकर्ताओं ने भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को लेकर किसी तरह का विचार नहीं किया है। ऐसे में इन अटकलों को बल मिल रहा है कि टीम चयन में धोनी का वर्चस्व कम हो रहा है और खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया में जगह बनाते रहे जडेजा को बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है। 
दो नए चेहरों को टीम में जगहः 
पिछले कई दौरों में भारतीय चयनकर्ताओं ने नए चहेरों को टीम इंडिया में जगह दी है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी। भारतीय सेलेक्टर्स ने इस बार कर्नाटक के तेज गेंदबाज एस अरविंद और पंजाब के हरफनमौला क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान को दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलने का मौका दिया है। अब यह देखना है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड के मद्देनजर इन दोनों युवा खिलाड़ियों का भारतीय कप्तान और टीम प्रबंधन किस तरह से इस्तेमाल करते हैं। हालाकि एस अरविंद को जहां सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया तो वहीं गुरकीरत को दोनों फॉरमैट के लिए चुना गया है।
harbhajan singh
हरभजन सिंह पर सवालिया निशानः 
वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने श्रीलंकाई दौरे पर अपने खेल से फैंस को काफी निराश किया है, बावजूद वे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंकाई सरजमीं पर जहां अन्य गेंदबाजों ने विकेट झटके वहीं भज्जी तो रनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा भज्जी को चुना जाना सवाल खड़ा करता है। अब यह देखना है कि भज्जी श्रीलंकाई हालात से उबरकर भारतीय सरजमीं पर कुछ कमाल दिखा पाते है या नहीं।
इशांत शर्मा का चयन नहीं: 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने श्रीलंकाई सरजमीं पर अपनी घातक गेंदबाजी से जिस तरह से बल्लेबाजों को हैरान किया था उससे उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ मौका दिया जाएगा। लेकिन उन्हें टीम में नहीं शामिल कर क्रिकेट फैंस को हैरानी में डाल दिया है। 
ishant sharma
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment