बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की आंखें मरणोपरांत सुश्रुत आई फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर के आई बैंक को दान कर दी गई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और मशहूर खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया का रविवार रात दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार कुछ देर बाद किया जायेगा।
उनका अंतिम संस्कार दक्षिण कोलकाता के केवड़ातल्ला श्मशान घाट में होगा।
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डालमिया ने ही नेत्रहीनता उन्मूलन से जुड़े सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की शुरुआत की थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि डालमिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा और उन्हें गार्ड अॅाफ अॅानर भी दिया जाएगा
इसमें कहा गया है कि इस थीम को क्रिकेट फॉर लाइफ बियोंड डेथ और चांस आफ सेकंड इनिंग्स के नाम से भी जाना जाता है।
75 वर्ष के डालमिया को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया।
0 comments:
Post a Comment