विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान परिवहन मंत्री युनूस खान और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी तकरार से हंगामा खड़ा हो गया। तकरार इतना बढ़ा कि बेनीवाल ने परिवहन मंत्री को थप्पड़ मारने का इशारा कर डाला तो मंत्री ने पैरों की ओर इशारा कर जूता दिखाया।
हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने 11 बज कर 12 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।इससे पहले आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्ष एक बार ललितगेट और खान घोटाले को लेकर हंगामा करने लगा।
इसी बीच फिर परिवहन मंत्री यूनुस खान प्रतिपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच परिवहन मंत्री ने प्रदेश में कैब संचालकों से जुड़े प्रश्न का जवाब देने लगे। इस दौरान पूरक प्रश्न में परिवहन मंत्री ने कहा कि अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों को यदि लाइसेंस मिला है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बेनीवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सदन में कुछ लोग हैं जिनके ऊपर भी 18 मुकदमे हैं। मेरा गृहमंत्री से निवेदन है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे।
यह सुन कर बेनीवाल तैश में आ गए और उन्होंने परिवहन मंत्री की तरफ थप्पड़ दिखाकर टिप्पणी कर डाली। इस पर मंत्री ने पैरों की तरफ इशारा करते हुए जूता दिखाया।
वहीं सत्ता पक्ष केे भी कई विधायक बेनीवाल की तरफ बढऩे लगे, जिन्हेंं संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने रोका। हंगामे के बीच ही विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाहरी साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
0 comments:
Post a Comment