बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन अधिकारी पार्टी (जअप) ने मंगलवार को अपने 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी ।
जअप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी जअप , समाजवादी पार्टी (सपा) , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) , समरस समाज पार्टी (ससपा), समाजवादी जनता दल (सजद) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (नेपीपा) ने मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन किया है।
उन्होंने कहा कि मोर्चा सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के तहत उनकी पार्टी को 64 सीटें दी गई है। यादव ने पार्टी के 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
जारी सूची के अनुसार वारिस नगर से अशोक प्रसाद वर्मा, मोहिउद्दीन नगर से निवर्तमान विधायक अजय कुमार बुल्गानिन , बछवारा से श्वेता सुमन यादव , साहेबपुर कमाल से राज कुमार प्रसाद , बखरी से दासो पासवान, खगड़यिा से मनोहर यादव, बेल्दौर से नागेन्द्र सिंह त्यागी , परबत्ता से सुहेली मेहता , बिहपुर से अजमेरी खातून, पीरपैंती से सुनील पासवान , सुल्तानगंज से चक्रपाणी हिमांशु, नागनगर से मो. अबू कैसर , तारापुर से अनिता देवी, शेखपुरा से विजय कुमार उर्फ विजय सम्राट और वारिसलीगंज से राजीव कुमार उम्मीवार बनाए गए है
0 comments:
Post a Comment