प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अमर जवान ज्योति पर पहुंच 1965 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने इस मौके पर जहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, वहीं विजिटर्स बुक में शहीदों के नाम संदेश भी लिखा।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों से भी मुलाकात की। इससे पूर्व हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शाम चार बजे पूर्व सैनिकों को राष्ट्रपति भवन में चाय पर निमंत्रण दिया है। उल्लेखनीय है कि 1965 की जंग में पाकिस्तान पर मिली जीत के 50 साल पूरे हो गए हैं। 20 सितंबर को दिल्ली के इंडिया गेट पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान सेना के अलग-अलग अंगों के जवानों ने खास कार्यक्रम पेश किए। युद्ध में भारतीय जवानों की वीरता को दिखाती एक प्रदर्शनी शौर्याजंलि राजघाट पर लगाई गई, जिसे देखने हजारों लोग आए, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शौर्याजंलि में शिरकत की।
0 comments:
Post a Comment