कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीते कुछ महीनों में पार्टी को लेकर उनकी सोच और विचार में बदलाव आया है।
मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पहले वो पार्टी को सेना की तरह देखते थे, लेकिन अब पार्टी को परिवार की तरह मानते हैं।
उन्होंने कहा कि जो पार्टी से बाहर गए उन्हें भी वे अपना ही मानते हैं। राहुल ने कहा कि जिनके डीएनए में कांग्रेस है, उन्हें कांग्रेस से कोई अलग नहीं कर सकता।
सोमवार को मथुरा पहुंचे राहुल ने पार्टी के इस एक दिनी चिंतन शिविर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने और ऊर्जा का संचार करने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने कहा भले ही वो प्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी हैं, लेकिन उनकी विचारधारा नंबर 1 है।
राहुल ने कहा, ''पहले मैं आपको सेना के तौर पर देखता था। सोच थी कि सेना में कोई अच्छा काम नहीं कर रहा तो उसको दूसरी जगह रखा जा सकता है। लेकिन पिछले महीने मेरी सोच में बदलाव आया। अब मैं आपको परिवार के तौर पर देखता हूं। चाहे इस टीम में हमें कोई अच्छा लगे न लगे, परिवार में सब है, हम उसको बाहर नहीं कर सकते। हमें आपस में भाईचारा लाना है, जिस के दिल में कांग्रेस है, उसे कहीं भी रखेंगे तो वह कांग्रेस के ही रहेंगे।''
राहुल का मोदी पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी ने जनता से झूठे वायदे कर उन्हें धोखा दिया है।
जनता आने वाले चुनाव में इन्हें जमीन दिखायेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी झूठे वायदे करने में माहिर हैं। जनता इन्हें सबक सिखायेगी।
राहुल ने किए बांके बिहारी के दर्शन
राहुल ने प्रदेश कांग्रेस समिति के आग्रह में आखिरी समय में मंदिर जाने का फैसला किया। जबकि इससे पहले उनके कार्यक्रम में मंदिर जाकर दर्शन शामिल नहीं था।
मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें कृष्ण की एक प्रतिमा भी भेंट की गई।
0 comments:
Post a Comment