विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि इराक में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से एक साल पहले बंधक बनाए गए सभी 39 भारतीय जीवित और पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पिछले साल जून में मोसुल से बंधक बनाए गए लोगोंं के परिजनों से मुलाकात करते हुए सुषमा ने भरोसा दिलाया उन्हें अलग-अलग स्त्रोतों से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैंं।
सरकार भारतीय श्रमिकों की जल्दी ही सुरक्षित रिहाई के लिए समस्त गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीयों की रिहाई में सहायता के लिए पहले खाड़ी सहयोग परिषद(जीसीसी) और क्षेत्र में अन्य मित्र देशों से बात कर चुकी हैं। मुलाकात के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद थीं।
0 comments:
Post a Comment