बिहार में मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए राजेडी-कांग्रेस और जेडीयू की ओर से बनाए गए महागठबंधन में चुनाव से पूर्व ही दरारें पड़ती नजर आ रही हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां शनिवार को चंपारण में सभा कर कांग्रेस का प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, वहीं लालू यादव और नीतीश कुमार ने राहुल की रैली से दूरी बना ली है। गौरतलब है कि महागठबंधन में कांग्रेस को 40 सीटें मिलीं हैं।
इससे पहले 30 अगस्त को पटना केे गांधी मैदान मेंं आयोजित हुई स्वाभिमान रैली मेंं लालू यादव और नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंच साझा करते हुुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था।
वहीं दूसरी ओर लालू-नीतीश ने आज होने वाली राहुल की रैली से दूरी बना ली है। बताया जा रहा है दागी नेताओं को रोकने वाले विधेयक का राहुल गांधी द्वारा समर्थन करने से लालू राहुल से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि राहुल की रैली में लालू अपने बेटे तेजस्वी को भेजेंगे।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार भी अपने किसी प्रतिनिधि को राहुल की रैली में भाग लेने के लिए भेजेंगे।
गौरतलब है कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव 5 चरणों में होगा। पहले चरण के चुनाव 12 अक्टूबर को होंगे। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने अद्र्धसैनिक बल के जवानों के तैनात करने का फैसला किया है।
0 comments:
Post a Comment