गुजरात हाईकोर्ट ने बीते माह अहमदाबाद में पटेल आरक्षण की मांग को लेकर हुई क्रांति रैली में हार्दिक पटेल की ओर से दिए गए भाषण की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट का कहना है कि अगर पहली नजर में हार्दिक पटेल देशद्रोह के मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद में पटेल आरक्षण की मांग को हार्दिक पटेल के नेतृत्व में विशाल क्रांति रैली का आयोजन किया गया था।
हार्दिक की गिरफ्तारी और रैली में आए लोगों पर लाठीचार्ज के बाद गुजरात के शहरों में हिंसा भड़क गई थी। प्रदर्शनकारियोंं और पुलिस केे बीच हुई झड़प में कई लोग मारे गए थे। प्रशासन को कई शहरों में कफ्र्यू लगाना पड़ा था।
0 comments:
Post a Comment