प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत विपक्ष तैयार करने की मुहिम में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को गैर कांग्रेस-बीजेपी मुख्यमंत्रियों के साथ एक सेमीनार कर रहे हैं। सेमीनार में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस सेमीनार से दूरी बनाने की चर्चा है।जानकारी के मुताबिक इस सेमीनार को 'को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म' का नाम दिया है।
सेमीनार में बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा के सीएम भी शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते दिल्ली न आकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेमीनार से जुड़ेेंगे।
वहीं न्योते के बावजूद अखलेश यादव के द्वारा सेमीनार से दूरी बनाए जाने को लेकर अटकलोंं को बाजार गर्म है। राजनीतिक प्रेक्षक इसे केजरीवाल की मुहिम को शुरुआती झटके के रूप में देख रहे हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत मोर्चा तैयार करने के लिए लंबे समय से जुटे हुए हैं। बीते माह में केजरीवाल कई गैर-कांग्रेस-भाजपा मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment