'स्वच्छ भारत अभियान' से जुड़ी काजोल ने कहा,मेरे बच्चों ने सिखाया स्वच्छता का सही मतलब

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल लोगों को स्वच्छता की महत्ता समझाने के लिए काम कर रही हैं। काजोल ने कहा कि सरकार को लोगों की मदद की आवश्यकता है। केवल गैर सरकारी संगठन ये काम नहीं कर सकते। पूरे देश को इस अभियान पर काम करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि सरकार से बात की है और वह हमारी मदद कर रही है।
स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के लिए सरकार को आभार व्यक्त किया। काजोल हेल्प ए चाइल्ड रीच 5 और हैंडवाशिंगकी ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाग लिया।
काजोल का मानना है कि केवल बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताकर इस संबंध में संदेश नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को स्वयं भी इसका पालन करना चाहिए। काजोल ने कहा, जहां तक बच्चों की बात है तो यह महत्वपूर्ण है कि पहले हम स्वयं इसका पालन करें।
kajol new york
मैंने अपने बच्चों से सीखा है कि आप जो उपदेश देते हैं, उसका स्वयं पालन करें। वे इसका पूरी तरह पालन करते हैं और मैं भी ऐसा ही करती हूं। हम यूवी लाइट के जरिए बच्चों को दिखाते हैं कि हम कीटाणुओं को कैसे देख सकते हैं, इसीलिए वे समझते हैं कि हम उन्हें हाथ धोने के लिए क्यों कहते हैं।
kajol family
उन्होंने कहा, मेरे पति अजय देवगन इस मुहिम के बारे में जानते हैं क्योंकि मैं उनसे सभी बातों पर चर्चा करती हूं। काजोल के दो बच्चे  न्यासा और युग। फिलहाल काजोल ने अपने शूट से कुछ समय निकालकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। इन दिनों शाहरूख और काजोल अपनी आगामी फिल्म दिलवाले की शूटिंग भारत में शूट कर रहे है।
srk with kajol
रोहितशेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में वरूण धवन,कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी। खबरों के अनुसार लबें समय के बाद शाहरूख और काजोल एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आएंगे। इससे पहले करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म माई नेम इज खान में एकसाथ नजर आए थे।
kajol devgan
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment