राजस्थान विश्वविधालय बुधवार को एक बार फिर से छावनी मेें तब्दील हो गया ।विश्वविद्यालय में बुधवार को पुलिस आैर प्रदर्शनकारी छात्र भिड गये। प्रदर्शनकारी छात्रों को तीतर बीतर करने के लिए पुलिस को छात्रों पर लाठियां भांजनी पडी। जबाव में छात्रों ने भी पुलिस पर हमला कर दियाजिसमे सांगानेर एसएचओ शिव रतन गोदारा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
मामला उस समय गरमाया जब विश्वविद्यालय का गेट बंद करने के बाद पुलिस ने रैली निकाल रहे छात्रों को रोकने की कोशिश की तो छात्र आग बबूला हो गए और पुलिस पर पथराव किया। पथराव के बाद पुलिस नें प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां भांजनी शुरू की । लाठीचार्ज से गुस्साए छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया । करीब आधा दर्जन वाहनों में तोडफोड और दो से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया ।
अम्बेडकर सर्किल तक जाने वाली रैली को पुलिस ने विश्वविद्यालय गेट को बंद कर अंदर ही रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर छात्रों ने पथराव किया जिससे पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज किया लेकिन छात्र फिर भी वहां से नहीं गए और पुलिस के सामने हो गए। लाठीचार्ज से छात्र और आक्रोशित हो गए और पुलिस पर धावा बोल दिया। इसमें सहायक पुलिस आयुक्त सहित करीब दर्जन भर पुलिसकर्मियों को चोटे आई है ।
ये प्रदर्शनकारी छात्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पर हुए कथित हमले के विरोध में रैली निकाल रहे थे। छात्र हाथों में हल और जैली लेकर रैली में शामिल हुए।
इस रैली को किसान युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया था। इस रैली में ज्यादातर एक ही जाति विशेष से जुडे छात्रों आैर छात्रनेताआे ने भाग लिया।
रैली में विश्वविद्यालय के कर्इ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि बेनीवाल पर हुए हमले के प्रकरण में शामिल दोषियों पर कार्रवाई,एक सामाजिक सेना पर पाबंदी, बेनीवाल को सुरक्षा मुहैया करवाने और आनंदपाल फरारी प्रकरण की सीबीआई जांच करवाई जाए।
0 comments:
Post a Comment