बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर संशय बरकरार

मेलबर्न। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज को लेकर संशय बरकरार है और इस बीच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेटरों को अभ्यास के लिए उनके गृह प्रांतों को रवाना कर दिया गया है। 
ऑस्ट्रेलिया टीम को सोमवार को बंगलादेश के लिए रवाना होना था लेकिन बांग्लादेश में जारी सुरक्षा हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट टीम को अभी दौरे के लिये रवाना नहीं होने की सलाह दी है। 
bagladesh
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार देर रात हुए आतंकवादी हमले में इटली के एक नागरिक की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच संभावित क्रिकेट सीरीज पर खतरे के बादल और गहरा गए हैं। 
ढाका में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक इतालवी नागरिक की हत्या कर दी थी। यह वाकया उस समय हुआ जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारी आगामी क्रिकेट सीरीज के लिए परिस्थितियों का जायजा ले रहे थे। सीए की ओर से भेजे गये एक सुरक्षा प्रतिनिधि दल को बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है और आशंका जतायी जा रही है कि यह दौरा रद्द हो सकता है। 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले और व्यापार मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन एएसआईओ ने क्रिकेट बोर्ड को 'पुख्ता' सूचना दी थी कि आतंकवादी ऑस्ट्रेलियाई हितों पर हमले की योजना बना रहे हैं। 
world cup
इतालवी नागरिक की हत्या के ठीक बाद ब्रिटिश सरकार ने भी चेतावनी दी कि आतंकवादी पश्चिमी हितों पर हमले की योजना बना रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आगामी दौरे के मद्देनजर खिलाड़ियों के सुरक्षा इंतजामों को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा था कि उन्हें किसी प्रकार की चिंता नहीं करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन मंगलवार को हुये आतंकवादी हमले के बाद इस दौरे के रद्द होने की अटकलें लगायी जा रही हैं। 
australia
बांग्लादेश में सुरक्षा को लेकर जारी परिस्थितियां फुटबॉल विश्वकप के लिये आस्ट्रेलिया के क्वालिफाइंग अभियान पर भी असर डाल सकती है। इससे पहले पर्थ में बांग्लादेश को शिकस्त दे चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को नवंबर माह में बंगलादेश में क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने हैं। 
ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल संघ भी मामले पर पूरी नजर रख रहा है और सुरक्षा विशेषज्ञों और सरकारी प्रशासन से सलाह ले रहा है। दोनों टीमों के बीच संभावित क्रिकेट सीरीज का पहला टेस्ट नौ अक्टूबर को चटगांव में और दूसरा टेस्ट 17 अक्टूबर को ढाका में होना है जिससे पहले फातुल्ला में शनिवार से तीन दिवसीय अभ्यास मैच शुरू होगा।
bangladesh
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment