ढाका। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल दल को बांग्लादेश से वापस बुला लिया है, जिसके कारण उनके बांग्लादेश दौरे पर संदेह के बादल और घने हो गए हैं।
उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश से अपने सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल दल को वापस बुला लिया और अपनी राष्ट्रीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की।
सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल से मिली जानकारी के आधार पर सीए ने श्रृंखला पर अपने रवैये में कोई बदलाव नहीं किया है।
सीए की सुरक्षा समिति में अध्यक्ष सीन कैरोल, आस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर गाविन डोवी और सुरक्षा प्रबंधक फ्रैंक डिमासी शामिल थे। उन्होंने बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल और बांग्लादेश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
सीए के एक प्रवक्त ने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता और इस मामले पर हमारे रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आस्ट्रेलियाई सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल विदेश एवं कारोबार मंत्रालय के साथ आगे की बैठक के लिए ढाका से चल चुकी है।
यह प्रतिनिधिमंडल सीए, खिलाड़ियों और सीए प्रबंधन को वस्तुस्थिति के बारे में बताएगा। उसी के बाद कुछ कहा जा सकता है। आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा आतंकवादी हमले की चेतावनी के बाद आस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश रवाना होने में पहले ही विलंब हो चुका है।
0 comments:
Post a Comment