भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों को शराब नहीं परोसी जाएगी।
कांगड़ा जिला आयुक्त रितेश चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह मैच गांधी जयंती के दिन आयोजित होगा और देश भर में 'शुष्क दिवस' होने के कारण किसी को भी उस दिन शराब नहीं परोसी जाएगी।
उन्होंने कहा, ''भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच गांधी जयंती के दिन होना है। देश के राष्ट्रपिता की जयंती दो अक्टूबर के दिन देश भर में 'शुष्क दिवस' होता है।
उन्होंने कहा, ''भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के आयोजनकर्ताओं को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गयी है कि दो अक्टूबर को देश में सार्वजनिक स्थानों पर भी शराब पीने पर प्रतिबंध लागू होता है।''
दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन मुकाबला दो अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में खेला जायेगा।
0 comments:
Post a Comment