छोटे फार्मेट में अच्छा खेल टेस्ट में वापसी करूंगाः रैना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही ट्वंटी-20 क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया में शमिल सुरेश रैना ने कहा कि भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल होना ही उनका लक्ष्य है।
भारत के लिए 218 वनडे और 44 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके रैना ने मंगलवार को कहा कि वह इस सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल होने की संभावना बन सके।
उल्लेखनीय है कि 72 दिनों के इस मैराथन दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम मेजबान भारत के खिलाफ 3 ट्वंटी-20,पांच वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
Suresh Raina
सबको पता है कि रैना ने क्रिकेट के इन छोटे प्रारूपों में तो शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खुद को टीम का स्थाई सदस्य बना लिया है पर टेस्ट में वे अभी तक खास सफल नहीं हो सके हैं। रैना ने भारत के लिए अभी तक मात्र 18 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं। 
suresh raina
28 वर्षीय रैना ने कहा कि जो अच्छा खेलेगा, उसे ही टीम में रहने का हक है और आगामी ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज में मेरे पास शानदार मौका होगा कि मैं यहां बेहतर करूं और टेस्ट टीम में जगह बना सकूं।
suresh raina with ms dhoni
रैना ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन वह यह भी मानते हैं कि टीम इंडिया इस समय शानदार फार्म में है और श्रीलंका को उसी की जमीन में हराने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है और दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
raina
हमने सीरीज के लिए जोरदार तैयारी की है और मुकाबले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके अनुसार ट्वंटी-20 सीरीज के दौरान टॉस की अहम भूमिका रहेगी।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment