दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही ट्वंटी-20 क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया में शमिल सुरेश रैना ने कहा कि भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल होना ही उनका लक्ष्य है।
भारत के लिए 218 वनडे और 44 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके रैना ने मंगलवार को कहा कि वह इस सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि भविष्य में टेस्ट टीम में शामिल होने की संभावना बन सके।
उल्लेखनीय है कि 72 दिनों के इस मैराथन दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम मेजबान भारत के खिलाफ 3 ट्वंटी-20,पांच वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
सबको पता है कि रैना ने क्रिकेट के इन छोटे प्रारूपों में तो शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खुद को टीम का स्थाई सदस्य बना लिया है पर टेस्ट में वे अभी तक खास सफल नहीं हो सके हैं। रैना ने भारत के लिए अभी तक मात्र 18 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं।
28 वर्षीय रैना ने कहा कि जो अच्छा खेलेगा, उसे ही टीम में रहने का हक है और आगामी ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज में मेरे पास शानदार मौका होगा कि मैं यहां बेहतर करूं और टेस्ट टीम में जगह बना सकूं।
रैना ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन वह यह भी मानते हैं कि टीम इंडिया इस समय शानदार फार्म में है और श्रीलंका को उसी की जमीन में हराने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है और दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हमने सीरीज के लिए जोरदार तैयारी की है और मुकाबले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके अनुसार ट्वंटी-20 सीरीज के दौरान टॉस की अहम भूमिका रहेगी।
0 comments:
Post a Comment