नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर रॉबिन सिंह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से जुड़ेंगे। भारत की ओर से 136 वनडे मैच खेलने वाले रॉबिन सिंह एक मात्र भारतीय है, जो पीएसएल का हिस्सा बनने को तैयार है। वे पीएसएल टी-20 टूर्नामेंट में पांच टीमों में से एक टीम के साथ जुड़ेंगे।
बता दें कि पीएसएल का आयोजन 4 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा। रॉबिन सिंह के अलावा पीसीएल से जुड़ने वाले मिकी आर्थर, एंडी मोल्स, क्रिस एडम्स, चामिंडा वास और गोर्डन ग्रीनिज जैसे कई बड़े नाम है।
इस बाबत पीएसएल का प्रभार संभाल रहे नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 कोचों से बातचीत की है, जो पीसीएल से जुड़ने को तैयार है। हम अब भी अन्य शीर्ष कोचों और क्रिकेटरों से बातचीत कर रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में इन नामों का खुलासा कर दिया जाएगा।
उधर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैट्समैन ब्रैड हैडिन पीएसएल से जुड़ गए हैं।
0 comments:
Post a Comment