बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी को अपनी ही पार्टी के नेता के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के आरा से सांसद और पूर्व होम सेक्रेटरी रहे आरके सिंह ने बीजेपी पर पैसे लेकर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाया है।
हममें और लालू में क्या फर्क?
बीजेपी सांसद आरके सिंह ने शनिवार को तल्ख रुख अपनाते हुए कहा कि बीजेपी बिहार चुनाव में अपराधियों को टिकट दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर एेसा होगा तो हममें (बीजेपी) और लालू में फर्क क्या रह जाएगा?
आरके सिंह के पार्टी पर लगाए गए आरोप
- आरके सिंह ने कहा- पैसे लेकर क्रिमिनल्स को टिकट बांटे जा रहे हैं और बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं।
- कई सीटिंग विधायकों को टिकट नहीं दिया गया और अपराधियों को टिकट दे दिया गया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
- आरके सिंह ने कहा कि इन अपराधियों के लिए कौन प्रचार करेगा? उन्होंने कहा, 'मैं इन अपराधियों के लिए प्रचार नहीं करुंगा।'
गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष मनाने की कोशिश में जुटे
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता और पूर्व होम सेक्रेटरी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने चिंता जताते हुए तुरंत डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुट गई। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सिंह को मनाने की कोशिश में लग गए हैं। दोनों नेताओं ने उन्हें फोन करके मनाने की कोशिश की।
0 comments:
Post a Comment