दाऊद के पाकिस्तान में छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार एनएसए मीटिंग में इन सबूतों को पेश कर सकती है। दाऊद को लेकर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा कि आप में हिम्मत है तो दाऊद को पाकिस्तान में घुसकर पकड़ कर लेकर आएं।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि दाऊद का भजन करना बंद करो, अगर आप में हिम्मत है तो पाकिस्तान में घुसे और उसे (दाऊद) को पकड़ कर लाएं।
पाक करता आया है हमारी बेइज्जती
संजय राउत ने भारत-पाक एनएनसए लेवल मीटिंग पर कहा कि शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि हम (भारत) पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता का प्रयास करते हैं और पाकिस्तान हमारी बेइज्जती कर देता है।
पाकिस्तान में होने के पुख्ता सबूत
1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। खुफियों एजेंसियों के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि दाऊद कराची के बेहद पॉश इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ऐसे पुख्ता दस्तावेज लगे हैं जिनसे ये साबित होता है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है।
दाऊद के बारे में मिले पुख्ता सबूत
- दाऊद की 2012 की एक फोटो मिली है। फोटो में वह क्लीन शेव नजर आ रहा है।
- दाऊद के परिवार से जुड़ें ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स, जिससे पत्नी और बेटी के दुबई जाने की जानकारी मिली है।
- दाऊद के तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें उसके अलग-अलग पते दर्ज है।
- दाऊद की बीवी मेहजबीन शेख के नाम पर टेलीफोन का बिला मिला है, जो अप्रैल 2015 का है।
- बिल पर दर्ज पता- D-13, ब्लॉक -4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, सेक्टर- 5, क्लिफ्टन।
NSA मीटिंग में हो सकती है चर्चा
बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एनएसए लेवल मीटिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज के साथ बातचीत में ये सबूत पेश कर सकते हैं। कहा जा रहा है भारत पाक पर दाऊद को सौंपने का दबाव बनाने की तैयारी में हैं।
0 comments:
Post a Comment