केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद के ही मुद्दे पर बातचीत किए जाने पर सहमति जताई थी। भारत हमेशा से सीधी बातचीत का पक्षधर रहा है इसलिए बातचीत में हुर्रियत या किसी अन्य पक्ष को शामिल करने का सवाल ही नहीं उठता।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से कह दिया गया है कि हुर्रियत नेताओं से बातचीत न करें, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस सम्बन्ध में अभी कोई जवाब नहीं मिला है।
भारत चाहता है शांति
उन्होंने कहा कि भारत बातचीत से हर समस्या का हल निकालना चाहता है। पाकिस्तान को भी सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भारत शांति चाहता है। आतंकवाद का खात्मा चाहता है और इसमें पाकिस्तान को सहयोग देना चाहिए। उनका कहना था कि सीमा पर गोलीबारी बंद होनी चाहिए।
गिरफ्तारी पर बोले- ये सब बोला नहीं जाता
जब उनसे पूछा गया कि यदि हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता पाकिस्तानी अधिकारियों से बात करने जाते हैं तो क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, इस सवाल पर राजनाथ सिंह ने बोलने से इनकार करते हुए कहा, ये सब बोला नहीं जाता।
पाकिस्तान पर बातचीत का दारोमदार
लखनऊ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत का दारोमदार अब पाकिस्तान पर है। सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान से सीधी बातचीत के अपने पुराने रुख पर कायम है। इसमें हुर्रियत या किसी अन्य पक्ष की मौजूदगी स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा ,'भारत का रुख साफ है । पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात होगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रुस के उफा में हुई बातचीत में भी यही निर्णय लिया गया था।'
बिहार में बीजेपी की जीत पक्की
बिहार चुनाव के सम्बन्ध में राजनाथ सिंह का कहना था कि वहां भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी, हालांकि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी होने के नाते वह बिहार के चुनाव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक वहां भाजपा की स्थिति लगातार बेहतर बन रही है क्योंकि पार्टी का रुख हमेशा रचनात्मक रहा है।
0 comments:
Post a Comment