भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारी(एनएसए) की बैठक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने इस मुद्दे पर न तो विपक्ष से बात की और न ही ऐसे लोग से चर्चा की जो इस मुद्दे को सालों से देखते आ रहे हैं।
पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महज कुछ लोगों की सोच के अनुसार ही इस मुद्दे पर बात हो रही है।
उन्होंने कहा कि एनएसए की बैठक का तब तक कोई अर्थ नहीं है जब तक उन्हें यह न पता हो कि इससे होगा क्या।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति के जानकार लोगों से न तो कोई बात की और न ही उनसे सलाह ली।
वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अंडर वल्र्ड डॉन पाकिस्तान में छिपा है यह बात केवल भारत के लोग ही बल्कि पूरी दुनिया जानती है।
उसकी बेटी की शादी पाकिस्तान के एक मशहूर क्रिकेटर केे बेटे से हुई है। इसके बावजूद लगतार पाकिस्तान दाऊद के मुद्दे पर झूठ बोल रहा है।
सिंघवी ने सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एनएसए के मुद्दे पर सरकार ने कोई होमवर्क नहीं किया।
0 comments:
Post a Comment