इन दिनों राधे मां विवादों में छाई हुई हैं। राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में दहेज के लिए प्रताडित करने का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनकी खबरें आनी लगी। कई बॉलीवुड स्टार ने उनको समर्थन किया तो ऋृषि कपूर जैसे अभिनेताओं ने ट्विटर पर राधे मां के खिलाफ विरोध भी किया। इतनी खबरों के चलते 'कॉमेडी नाइट शो' कैसे पीछे रह सकता है उसने भी राधे मां के नाम के ठहाके लगा दिए।
कलर्स पर आने वाले कपिल के शो में साथ देने वाली किकू शारधा आ गई और कपिल ने शुरू किया उनके सेक्सी लुक जो हाल ही में सोशल साइड पर वायरल हुआ। उनका डिफरेंट अवतार 'रेड सॉरी विद हैवी ज्वैलरी' पर 'किकू शारधा मां' की खिंचाई कर डाली। वैसे कपिल के फैंस उनके अंदाज से वाकिफ तो हैं।
लबें समय से कपिल शो में दिखाई नहीं दे रहे थे उनके फैंस को लगा कि कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 'की शूटिंग में बिजी हैं पर कपिल ने शो में आते ही अपने फैंस को बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार थे जिस वजह से उन्हें शो से दूरी बनानी पड़ी पर अब वो ठीक हैं।
कपिल ने 'किस किस को प्यार करूं' से 'बॉलीवुड में एंट्री' कर ली है इस फिल्म का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज होने वाला है और फिल्म 25 सितम्बर को थियेटर में दिखाई जाएगी।
कपिल के फैंस को उनकी फिल्म से बेहद उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने कॉमेडी कर सबको अपना दीवाना बनाया है, ऐसा ही अभिनय से भी वो सबका दिल जीत लेंगे।
0 comments:
Post a Comment