बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला लम्बे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रही है। मनीषा की फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के निर्देशक रोहित कौशिक है। मनीषा की कमबैक मूवी में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में अभिनेता गुलशन ग्रोवर और इनके साथ ही ऋषिका भटृ,दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म बीते जमाने को याद दिला सकती है। क्योंकि इस फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट बनाया गया है।
फिल्म की कहानी को ज्यादातर बीते दशक से जोड़ते हुए फिल्मी परदे के रंगीन होते सफर को दिखाया गया है।
इस फिल्म में उन सभी चेहरों को शामिल किया जाएगा जिस समय सिनेमा के अंदर किसी भी प्रकार के चेहरे का बोलबाला नही हुआ करता था।
0 comments:
Post a Comment