संशोधन देखने के बाद GST विधेयक पर निर्णय लेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के बारे में विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन उसे पहले यह बताना होगा कि नए विधेयक का पूरा प्रारूप क्या है और इसमें पार्टी के सुझाव शामिल हैं अथवा नहीं। 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस विधेयक में संशोधन दिए हैं। प्रवर समिति में दिए गए सुझाव इसमें शामिल हैं या नहीं, पहले यह देखना पड़ेगा।
 government lists GST bill
 
उनका कहना था कि जब तक विधेयक के अंतिम प्रारूप का अध्ययन नहीं किया जाता कांग्रेस इस बारे में अपनी राय व्यक्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह विधेयक कांग्रेस की संकल्पना है। पार्टी इस विधेयक को पारित करना चाहती है लेकिन इस सरकार ने विधेयक में बदलाव किए हैं और वे कांग्रेस को स्वीकार नहीं है।
gst
 
उन्होंने कहा कि विधेयक को संसद के दोनों सदनों में अलग अलग पारित कराना होगा और इसके लिए संयुक्त सत्र बुलाने का प्रावधान नहीं है। खडगे ने कहा कि उनसे संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने उनसे इस मुद्दे पर मंगलवार को बातचीत की लेकिन उन्होंने सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी को पहले विधेयक की प्रति उपलब्ध कराई जाए। पार्टी देखेगी कि उसने जो संशोधन दिए हैं वे इसमें जोड़े गए हैं या नहीं।
 
venkaiah naidu
उनका कहना था कि जब तक कांग्रेस विधेयक के प्रारूप को पूरी तरह से नहीं देख लेती तब तक इसे पारित कराने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
lok sabha 4
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment