पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, कामकाज में सहयोग की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दिल्ली में सरकार को चलाने के कामकाज में आ रही बाधाओं पर चर्चा की।
केजरीवाल ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सरकार चलाने में प्रधानमंत्री से सहयोग की अपील की है और कहा है कि केन्द्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें तो यह लोगों के हित में होगा।
दिल्ली पुलिस पर अपना प्रहार जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसका रवैया दिल्ली सरकार से युद्ध लडऩे जैसा है। दिल्ली पुलिस का पूरा जोर आम आदमी पार्टी(आप) के विधायकों को गिरफ्तार करने पर है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ही ऐसा काम करेगी तो अफरा-तफरी मची रहेगी।
मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले पर भी प्रधानमंत्री से विचार विमर्श किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मोदी से दिल्ली सरकार को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि हम स्वच्छ भारत अभियान के तहत दो साल में दिल्ली को चमका देंगे और इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री जब विदेश के दौरे पर जाते हैं तो दिल्ली की खराब छवि का असर पड़ता है।
 उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जो आदेश देती है उसे रोक दिया जाता है। यह पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने उन्हें क्या आश्वासन दिया, केजरीवाल ने कहा कि 'उन्होंने कहा है कि अभी मैं उनकी बात सुन रहा हूं और बाद में अपनी प्रतिक्रिया दूंगा।
 उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के कामकाज में राजनीतिक विचारधारा आड़े नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि सरकार चलाने में रोड़े नहीं अटकाए जाएंगे तो वह कौशल विकास और डिजीटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
uma kejriwal
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई मुद्दों पर लगातार टकराव होता रहा है और कई बार तो केन्द्रीय गृह मंत्रालय को हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला न्यायालयों तक पहुंचा।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment