आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नायडू ने राज्य के बंटवारे के समय किए गए वादों को भी याद दिलाया।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान नायडू ने राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर पीएम मोदी से चर्चा की। यही नहीं नायडू ने अमरावती में 22 अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम का भी निमंत्रण दिया।
मोदी से मुलाकात के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से कई मामलों पर चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना केे गठन के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में नए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, तब विपक्ष में बैठी भाजपा ने भी इसका समर्थन किया था।
वहीं केंद्र में में अब एनडीए की सरकार बने डेढ़ साल का समय हो गया और चंद्रबाबू एनडीए में शामिल हैं। ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर उन्हें विपक्ष का विरोध झेलना पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment