अली अब्बास जफर निर्देशित यशराज बैनर की इस फिल्म में सलमान खान एक बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले हैं। खबर है कि फिल्म में वे पिता भी होंगे उनका एक छोटा लड़का होगा इससे पहले "जब प्यार किसी से होता है' में भी वे पिता बन चुके हैं। उसमें आदित्य नारायण ने उनके बेटे का रोल किया था।
फिल्म में सलमान की हीरोइन कौन होगी अभी यह तय नहीं हो पाया हैं। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
अभी तक खबर थी कि 'सुल्तान' में कृति सेनन नजर आ सकती हैं, लेकिन खुद कृति ने इस बात का खंडन किया है। उनके अनुसार, वे इस खबर से हैरान हैं, जबकि अभी तक इस फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है।
हालांकि, कृति ने यह भी जाहिर किया है कि वे 'सुल्तान' का हिस्सा जरूर बनना चाहती हैं। फिलहाल कृति अपनी दिलवाले की शूटिंग में बिजी हैं।
0 comments:
Post a Comment