खेल डेस्क. क्रिकेटर गौतम गंभीर की चचेरी बहन राधिका की सगाई आयुष के बड़े भाई आश्रय से हुई है। ये वही आयुष हैं, जिनकी शादी सलमान खान की बहन अर्पिता से हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के दूसरे नाती आश्रय शर्मा की सगाई राधिका गंभीर से दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई। आयुष के पिता अनिल शर्मा हिमाचल की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं। शादी की डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
सिंबायोसिस कॉलेज से की है पढ़ाई
राधिका ने सिंबायोसिस कॉलेज (दिल्ली) से लॉ की डिग्री ली है। राधिका लॉ ग्रैजुएट, फैशन ब्लॉगर व डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं, जबकि आश्रय शर्मा बिजनेसमैन हैं और इन दिनों मंडी जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं। आश्रय ने फेसबुक पेज पर सगाई का स्टेट्स अपडेट किया है। बता दें कि गौतम गंभीर की एक सगी बहन भी हैं, जो फिलहाल अमेरिका के बॉस्टन शहर में रहती हैं। एकता की शादी 3 दिसंबर, 2009 को दिल्ली में हुई थी।
गंभीर के पिता हैं बिजनेसमैन
गौतम के पिता दीपक का टैक्सटाइल बिजनेस है, जबकि मां सीमा हाउस वाइफ हैं। गंभीर की बहन एकता उनसे तीन साल छोटी हैं। गौतम की शादी अक्टूबर, 2011 में नताशा जैन से हुई थी। दोनों की बेटी का नाम आजीन है।
0 comments:
Post a Comment