घरेलू शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर यह है कि गुरुवार से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) शेयरों में निवेश शुरू करेगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने ईपीएफओ को अपनी कुल जमा राशि का पांच से 15 प्रतिशत शेयरों में निवेश करने की अनुमति दी है।
हालांकि, ईपीएफओ के केंद्रीय न्यास बोर्ड ने सतर्कता ज्यादा जोखिम नहीं उठाते हुए फिलहाल एक से पांच प्रतिशत तक ही निवेश करने का निर्णय लिया है।
सूत्रों का कहना है कि संगठन के पास छह लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि है। इसका मतलब यह है कि एक प्रतिशत निवेश की स्थिति में भी न्यूनतम निवेश राशि छह हजार करोड़ रुपए की होगी।
0 comments:
Post a Comment