कराची: पाकिस्तान के फास्ट बॉलर रहे वसीम अकरम की कार पर बुधवार को हमला हुआ था। एक शख्स ने उन पर फायरिंग की थी। अकरम ने घटना के बारे में डिटेल में बताया है। उनके मुताबिक, यह रोड रेज का मामला है। अकरम पर हुए इस हमले की पुलिस जांच कर रही है।
क्या हुआ था?
वसीम अकरम ने इस घटना को डराने वाला बताया। वसीम ने बताया, ''मैं जब स्टेडियम आ रहा था तो यह हुआ। यह महज एक रोड एक्सीडेंट था। उस वक्त काफी भीड़ थी। मैं अपनी कार में बीच वाली लेन में चला रहा था कि तभी पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। मैंने उस कार के ड्राइवर को अपनी तरफ आने को कहा, लेकिन वह बचकर भागने की कोशिश करने लगा। इससे मैं चिढ़ गया। मैंने कार का पीछा किया और उसका रास्ता रोक लिया। जब मैं ड्राइवर को रोककर बहस कर रहा था, तभी कार की बैक सीट से एक शख्स बाहर आया। उसके पास गन थी। उसने गन मेरे ऊपर तान दी। हालांकि, तब तक ट्रैफिक रुक गया था। लोगों ने मुझे पहचान लिया। इसके बाद, उस शख्स ने बंदूक नीचे कर दी और मेरी कार पर फायरिंग कर चला गया।''
सामने आए वह शख्स : वसीम अकरम
वसीम ने बताया कि फायरिंग करने के बाद वह शख्स और ड्राइवर मौके से फरार हो गए। लेकिन उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को तत्काल इस बारे में जानकारी दी। वसीम ने कहा, ''मैंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे हमलावरों को पकड़ लेंगे। रोड रेज इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका कहीं भी हो सकता है, लेकिन गन निकालना किसी मसले का हल नहीं है। अगर फायर करने वाला शख्स इतना ही बहादुर है, तो वह सामने आए और हालात का सामना करे।''
0 comments:
Post a Comment