फिल्म का नाम: 'मिशन इम्पॉसिबल : रोग नेशन'
.
डायरेक्टर: क्रिस्टफर मक्वैरी
स्टार कास्ट: टॉम क्रूज ,जेरेमी रेनर,रेबेका फर्गुसन ,साइमन पेग, एलेक बाल्डविन
अवधि: 133 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 4 स्टार
सबसे पहले मशहूर 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की पहली फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और 2011 में चौथी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' को दर्शकों ने सराहा था. इसी सीरीज की पांचवी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल : रोग नेशन' इस हफ्ते रिलीज हो रही है. फिल्म को ऑस्कर अवार्ड विनिंग डायरेक्टर क्रिस्टफर मक्वैरी ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है. कैसी है यह फिल्म आइए जानते हैं.
इथन हंट (टॉम क्रूज) जो आई एम एफ के साथ कार्यरत था अब इस एजेंसी को छिन्न-भिन्न कर दिया गया है और इथन सबसे अलग है लेकिन एक बार फिर से नया संकट 'सिंडिकेट' के रूप में जागृत होता है. सिंडिकेट एक ऐसे गुर्गों का गिरोह है जो तरह-तरह की आतंकवादी घटना को अंजाम देकर एक नया वर्ल्ड बनाना चाहते हैं.
इथन इस सिंडिकेट को जड़ से मिटाने का संकल्प लेता है. इथन अपनी टीम विलियम (जेरेमी रेनर), बेंजी (साइमन पेग), लूथर (विंग रहेम्स) के साथ इस मिशन के लिए तैयार रहता है और ब्रिटिश एजेंट लीसा फॉस्ट (रेबेका फर्गुसन) भी इस मिशन के लिए इथन के साथ आती तो हैं, लेकिन क्या लिसा, इथन की मदद करेगी या सिर्फ मदद करने का नाटक? क्या यह मिशन पॉसिबल हो पायेगा? इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.
डायरेक्टर क्रिस्टफर मक्वैरी ने फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले बेहतरीन तरीके से पेश किया है और फिल्म के पहले ही सीन से आपको बांधे रखा है. फिल्म की शुरुआत ही हवाई जहाज वाले सीन से होती है जिसे आपने ट्रेलर में भी देखा होगा. क्रिस्टफर ने फिल्म में बेलारूस, मलेशिया, लंदन, मोरक्को की लोकेशंस को बखूबी कैद किया है. जासूसी एक्शन फिल्म होने के नाते जो भी एक्शन के शॉट्स हैं उन्हें देखकर आपको यकीन हो जाता है कि आखिरकार क्यों क्रिस्टफर मक्वैरी को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
अब बात मिस्टर 'इथन' उर्फ टॉम क्रूज की करते हैं, 53 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज ने युवा स्टाइल में सारे एक्शन सीक्वेंस किये हैं जो काबिल-ए-तारीफ है. कभी जहाज, कभी पानी, कभी कार और कभी टिपिकल इथन की बाइक स्टाइल, हर मामले में टॉम ने अपने एक्टिंग के हुनर को दिखाया है.
फिल्म के दो और ऐसे किरदार हैं जिनकी बात करना बेहद जरूरी है, लिसा के रूप में रेबेका और बेंजी के किरदार में साइमन ने अद्भुत एक्शन का मुजाहरा पेश किया है. फिल्म में एक बार फिर से आपको मिशन इम्पॉसिबलथीम संगीत सुनने को मिलेगा जो आपको पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखता है.
इन बातों के मद्देनजर हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते फैमिली के साथ यह फिल्म आप जरूर देख सकते हैं, और यह बिल्कुल आपको निराश नहीं करेगी.
0 comments:
Post a Comment