प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमरीकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' अभी ऑनएयर नहीं हुआ है, लेकिन यूएस में प्रियंका ने पहले से ही धूम मचा रखी है। इन दिनों प्रियंका के पोस्टर्स टाइम्स स्क्वायर बिल बोड्र्स से लेकर लोकल बसों तक पर नजर आ रहे हैं।
साथ ही पब्लिक में भी पीसी को लेकर क्रेज नजर आ रहा है। प्रियंका की इस फेम से सनी लियोनी भी सरप्राइज हैं।
उन्होंने ट्वीट करके प्रियंका की इस फेम पर आश्चर्य जताया है। साथ ही उन्हें शो के लिए बेस्ट विशेज भी दी है। गौरतलब है कि प्रियंका का यह शो 27 सितम्बर से ऑनएयर हो रहा है।
जिसमें वे एफबीआई ट्रेनी एलेक्स पैरिश के रोल में नजर आएंगी। शो की शूटिंग लॉस एंजिल्स,न्यूयॉर्क और कनाडा में हुई है।
0 comments:
Post a Comment