बॉडीबिल्डर मरिका जोहन्सन ये वो महिला जिनका फैन है पूरा बॉलीवुड। थोड़ा शॉकिंग पर सच है कि जिस बॉलीवुड की पूरी दुनिया फैन है। वही बॉलीवुड इनका फैन है। इतना ही नहीं आपके पंसदीदा सुपर स्टार्स रितिक रोशन, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स इनके जैसी बॉडी बनाना चाहते हैं।
ये जानकार वाकई हैरानी होगी कि रितिक,जॉन और सिद्धार्थ की ऐप पैक्स वाली बॉडी किसी और ट्रेनर की नहीं बल्कि इनकी ही देन है।
मरिका ने हाल ही में अपनी किताब 'हेल्दी किचन' लॉन्च की है। उनकी किताब की लॉन्चिंग के मौके पर एक्टर सिद्धार्थ कपूर वहां मौजूद थे। वैसे मरिका स्वीडन की रहने वाली हैं। इनकी लंबाई 5.9 और वजन करीब 80 किलो है। इनकी बाइसेप्स और बॉडी कट्स को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। मरिका के बारे में बताया गया।
जब वे स्वीडन से मुंबई आईं तो सबसे पहले रोशन परिवार की ट्रेनर रहीं। उन्होंने रितिक रोशन, राकेश रोशन, पिंकी रोशन समेत परिवार के अन्य मेंबर्स को भी ट्रेन्ड किया। फिल्म कृष 3 के लिए मरिका ने रितिक रोशन को जबरदस्त ट्रेनिंग दी थी।
मरिका ने सिर्फ रोशन परिवार को ही नहीं, बल्कि रणवीर कपूर, सैफ अली खान, राखी सावंत, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की पत्नी मनीषा रत्नानी को भी ट्रेनिंग व फिटनेस टिप्स दिए। इसके अलावा बॉलीवुड की और भी बड़ी हस्ितयां इस बॉडी बिल्डर महिला की फैन हैं।
0 comments:
Post a Comment