केन्द्र सरकार संविधान निर्माता और समाज सुधारक भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करने की योजना बना रही है। अगले साल उनकी 125वीं जयन्ती है।
उनका जन्म 14 अप्रेल 1891 को हुआ था। सूत्रों के अनुसार सिक्के के आकार और कीमत को लेकर वित्त मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय मंत्रालय के बीच थावर चन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में विचार-विमर्श भी हुआ है। सिक्के पर डॉ. अंबेडकर का चित्र भी होगा।
हालांकि अंबेडकर की जयंती को लेकर को दोनों प्रमुख दलों में खींचतान मची हुई है। केंद्र सरकार जहां उनकी 125 वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस भी सरकारी कार्यक्रमों से इतर साल भर तमाम आयोजन करने की योजना बना रही है।
यहीं नहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली में अंबेडकर ममोरियल बनाने के लिए अलीपुर रोड स्थित एक इमारत को चुना है। इस बंगले में अंबेडकर कई साल रहे थे।
0 comments:
Post a Comment