श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की है कि चेतेश्वर पुजारा को शुक्रवार से शुरू होने जा रहे निर्णायक टेस्ट में ओपनिंग क्रम में उतारा जाएगा।
विराट ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग क्रम में पुजारा को मौका दिया जाएगा।
हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे ओपनर मुरली विजय तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे और उनके स्थान पर ओपनिंग में टेस्ट खिलाड़ी पुजारा को मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और मुरली के चोटिल होने के कारण उनकी जगह आखिरी टेस्ट के लिए मध्यप्रदेश के विकेटकीपर नमन ओझा और कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है।
0 comments:
Post a Comment