कोलंबो। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में भले ही भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया है लेकिन उन्होंने विदाई समारोह में खुलासा किया कि पिछले 15 सालों में जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है, उनमें भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को खेलना सबसे कठिन रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन जबकि जहीर खान और ग्रीम स्वान को खेलना मुश्किल रहा। 
sangakkara
उन्होंने कहा कि जब मैं इनके खिलाफ खेला। मैं कई बार असफल रहा। लेकिन कई बार आप अपनी रणनीति बदलते है और इससे बाहर निकल जाते हैं। 
वसीम अकरम भी उनमें से एक है जिनके खिलाफ मैंने खेला, जब मैं युवा था। उन्होंने मुझे एक बार आउट किया और उनकी गेंदबाजी करने तरीका बहुत ही लाजवाब था। इन क्रिकेटर्स के खिलाफ खेलना मेरे लिए बड़ी चुनौती रहा है। 
kumar sangakkara
बता दें कि संगकारा के बचपन के कोच ने हाल ही इस दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से तुलना की थी। लेकिन 37 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले इस श्रीलंकाई दिग्गज ने डॉन ब्रैडमैन से खुद को कमतर आंका और कहा कि उनके कोच तो बस मजाक कर रहे थे।   
sachin tendulkar and kumar sangakkara