वैश्विक बाजारों के दबाव और ऊंचे भाव पर हुई मुनाफा वसूली के दबाव में शुरुआती तेजी खोते हुए घरेलू शेयर बाजारों में मध्य सत्र तक डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई। शुरुआती एक घंटे से ज्यादा हरे निशान में रहने के बाद बीएसई का सेंसेक्स अचानक लुढ़कता हुआ पिछले सत्र की तुलना में 443.14 अंक गिरकर 25298.42 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 141.75 अंक उतरकर 7667.25 अंक पर रहा। सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
सेंसेक्स 174.70 अंक और निफ्टी 86.40 अंक की बढ़त में खुला और शुरुआती कारोबार में ही क्रमश: 26124.83 अंक तथा 7925.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। लेकिन, एशियाई शेयर बाजारों के लुढ़कने तथा ऊंचे भाव पर हुई मुनाफा वसूली से बाजार एक बार फिर गिरावट की ओर बढ़ गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश एवं एशियाई बाजारों में लौटी तेजी से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली के सहारे सोमवार की भारी गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 373 अंक और निफ्टी 112 अंक उछल गया।
मोदी ने सोमवार को शेयर बाजार और रुपए की भारी गिरावट की समीक्षा के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा।
0 comments:
Post a Comment