तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अगस्त से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के लिये 14 सदस्यीय इंग्लिश टीम में वापसी हुई है।
इंग्लैंड एशेज सीरीज में 3-1 से अपराजेय बढ़त कायम कर चुका है। बगल में चोट के कारण चौथे नाटिंघम टेस्ट से बाहर रहे एंडरसन को आखिरी टेस्ट में वापस टीम का हिस्सा बनाया गया है।
इंग्लैंड ने शनिवार को चौथा एशेज टेस्ट ढाई दिन में ही निपटाते हुए पारी और 78 रन से जीत लिया था तथा एशेज सीरीज 3-1 से कब्जा ली।
राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स वाइटेकर ने कहा ''जेम्स अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और अभी आखिरी टेस्ट में 10 दिन का समय बचा है ऐसे में उनके पास ओवल टेस्ट से पहले खुद को तैयार करने का काफी समय है। हमने सीरीज जीत ली है लेकिन हम फिर भी आगामी टूर्नामेंटों को देखते हुये कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। मुझे कोई संदेह नहीं कि खिलाड़ी एशेज को विजयी तरह से संपन्न करना चाहते हैं।''
उन्होंने कहा ''मैं अपने चयनकर्ताओं की ओर से कप्तान एलेस्टेयर कुक और ट्रेवर बेलिस को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने फिर से एशेज पर कब्जा कर लिया है। हमारे खिलाड़ियों और कोचों तथा सपोर्ट स्टॉफ ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज हारने के बाद पिछले 18 महीने कड़ी मेहनत की है।''
0 comments:
Post a Comment